पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में राज्य के 11 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं, जिन्हें पंजाब पुलिस में उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) की पदस्थापना की गई है.
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि खेल के दौरान राज्य भर के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता 11 खिलाड़ियों के लिए 8.30 करोड़ रुपए की इनामी राशि जारी की गई है. यह राशि खिलाड़ियों के बैंक खातों में जल्द ट्रांसफर कर दी जाएगी. मान ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में राज्य के लिए मेडल लाना जारी रखेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल आठ उम्र वर्गों के 35 मुकाबले करवाए गए और पहली बार इन खेलों में रगबी, साइकलिंग, घुड़वारी, वुशू और वॉलीबॉल शूटिंग को भी शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार अंडर-14, 17, 21, 21 से 30, 31 से 40, 41 से 55, 56 से 65 साल और 65 साल से अधिक उम्र वर्ग के मुकाबले करवाए गए.
पंजाब में खेल की दुनिया में बड़ी बल्ले-बल्ले हुई है. खिलाड़ियों को इनाम और सम्मान मिलने से उनका मनोबल बढ़ा है और वे अपने क्षेत्र में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुए हैं.