उत्तर प्रदेश के बदायूं में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात कुमारी ज्योत्सना राय की मौत का मामला गरमाने लगा है. ज्योत्सना राय के पिता अशोक कुमार राय ने कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. यह सीधे तौर पर हत्या का मामला है. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है.
ज्योत्सना राय की मौत के बाद उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने अपनी अंतिम इच्छाएं लिखी थीं. उन्होंने लिखा था कि उनका अंतिम संस्कार अयोध्या के सरयू घाट पर करना चाहती थीं. उन्होंने यह भी लिखा था कि उनके खरगोशों का ख्याल रखना.
ज्योत्सना राय के पिता ने बताया कि जो सुसाइड नोट प्राप्त हुआ उसमें लिखा है कि ‘मैं अवसाद में हूं, मेरी मृत्यु का जिम्मेदार कोई नहीं है. इसके बावजूद, ज्योत्सना राय के पिता ने इसे हत्या का मामला बताया है.
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ज्योत्सना राय के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है. जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.
ज्योत्सना राय की मौत और उनकी अंतिम इच्छाओं की खबर ने समाज में बड़ी चर्चा का विषय बना दिया है. इसके बावजूद, इस मामले की जांच अभी जारी है.