प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली कार कंपनी एस्टन मार्टिन कार महेंगे कार कम्पनीओ में शामिल है , एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी एक कार एस्टन मार्टिन ventage लॉन्च की है, ये इस कार का 2024 मॉडल होगा जो की भारत में लांच होगा इसी के साथ कर में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे।
एस्टन मार्टिन उन गाड़ियों में सुमार है जो की अपने बनावट और फीचर के लिए जाना जाता है, एस्टन मार्टिन जैसे गाड़ियों में कम्पनियाँ अपने ग्राहकों का एकदम ख़ास ख्याल रखती है।
इंजन :
एस्टन मार्टिन में V8 इंजन दिया गया है जो की मर्सिडीज़-एएमजी द्वारा संचालित है। इसमें 4 लीटर का ट्विन इस्तेमाल गया है , इसमें इस इंजन मौजूदगी के कारण ही इसकी स्पीड 3.4 सेकेंड में 300 पार पहुँच जाती है। ये इंजन 665PS/hp छमता और 800NM का टॉर्क प्रोडूस करता है।
इंटीरियर और लुक :
इस नए मॉडल में एस्टन मार्टिन कंपनी ने बदलाव किये है, इसमें नए बंपर और सामने लगे ग्रिल में बदलाव किया गया है , जो इसके पुरे लुक को शानदार बनाता है साथ ही कंपनी ने 21 इंच का पहिए दिए है।
एस्टन मार्टिन की इस मॉडल में कंपनी ने नया केबिन लुक को ध्यान में रखा है जो की DB 12 पर आधारित है , इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है साथ ही 3D लाइव मैप का सपोर्ट भी मिलता है।
वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और दरवाजे में कुछ ख़ास कलाकारी देखने को मिलती है जो की इस कार के पुरे लुक को बढ़ा देती है।
कंपनी का ये भी कहना है की इसको और सुविधाजनक बनाने के लिए लांच कण्ट्रोल सिस्टम सहित कुछ बड़े बदलाव किया है। इन्ही वजहों से ये पूरी ओवरआल एक्सपीरियंस को बढ़ा देता है।
भ
भारत में लांच हुई ये शानदार कार जो मात्र 3.4 सेकंड में 300 पार पहुँच जाएगी।
Shares: