चीन की कंपनी Realme ने नारजो सेगमेंट में 2 नए फ़ोन लांच किये है, ये दोनों फ़ोन 5G और बजट में होने कीमत कुछ 12 हज़ार के आस पास रह सकती है, क्योकि भिन्न-भिन्न प्लेटफॉर्म्स पर कीमत में बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। Realme नारजो में क्या-क्या फीचर्स दिए है.
Realme नारजो में प्रोसेसर :
अपने इस फ़ोन में कंपनी ने मीडियाटेक डीमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया कंपनी का कहना है की ये फ़ोन नारजो सीरीज में सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Realme नारजो की ख़ूबिया :
कैमरा :
Realme नारजो में 64 मेगा पिक्सेल रियर कैमरा और 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है
डिस्प्ले :
साथ में 6.72 इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है डिस्प्ले की बात करे तो इसमें अमोलेड मिलता है।
इस फ़ोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है साथ ही इसमें रेसोलुशन के बात करे तो 2400*1080 का सपोर्ट मिलता है। realme नारजो में ब्राइटनेस 2K निट्स का दिया गया है।
बैटरी :
Realme नारजो में आपको 45W का चार्जर और 5000 mAH की बैटरी मिलती है , जो की एक बजट सेगमेंट फ़ोन के लिए काफी किफायती है।
फ़ोन के दोनों वेरिएंट में केवल थोड़ा सा ही अन्तर है ,
दोनों वैरिएंट्स का स्टोरेज :
4GB +128GB
6GB +128GB