24 अप्रैल के महा मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को इस सीजन में दूसरी बार हराया इस मैच में ऋषभ पंत और अक्षत पटेल की अर्धशतकीय पारी के सहारे दिल्ली कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को दूसरी बार हटाया है
इस मैच को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है जिसमें की दिल्ली चार रन से मात दिया है गुजरात टाइटंस को और प्वाइंट टेबल में 8 अंक के साथ छठे नंबर पर बनी हुई है दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कितने रन बनाए थे
और कितने बॉल पर बनाए थे तो ऋषभ पंत ने 43 बॉल पर 88 रन बनाए थे उसमें उन्होंने पांच चौके लगाए थे और 8 छक्कों के साथ गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डेविड मिलर 55 रन और साइन सुदर्शन 65 रण में दोनों ने मिलकर अर्धशतक पारी जमाई वही मिलर ने 20 बॉल में अपना अर्थशतक पूरा किया था
साथ ही बात करें गुजरात टाइटंस के बॉलर के बारे में तो तीन विकेट मिले थे रसिक सलाम को और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले थे साथ ही में अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिले थे
गुजरात टाइटंस की हार के कुछ कारण थे जिनमें से प्रमुख हैं जो की डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी का करना है बल्लेबाजों ने जो आखिरी 5 ओवर में थे उसमें 143 रन बनाएं और टोटल जो स्कोर लास्ट में पहुंचा वह 224 रन पर पहुंच गया एक कमी है कि वॉरियर से चौथा ओवर उनको करना चाहिए था
ताकि उसमें कुछ फायदा मिल सकता प्लेयर्स को और गुजरात टाइटंस की जीत के कुछ पहलू सामने निकल सकते थे अब बात कर लेते हैं यहां पर गुजरात लाइसेंस के तो हो चुकी है लेकिन यहां पर बात करते हैं हम दिल्ली कैपिटल्स की टोटल 200 प्लस का स्कोर बना था जिसमें दिल्ली ने टॉस हार कर बैटिंग करने की शुरुआत की थी
लेकिन पावर प्ले की बात करें तो उसमें टोटल 44 रन बने थे और तीन विकेट गवाए गए थे ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की अर्धशतक की पारी के बदौलत 224 रन का इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया गया।