गुजरात एटीएस और NCB की टीम में मिलकर एक बहुत बड़े ड्रग्स के जकीरे को जप्त किया है जिसकी कीमत 300 करोड़ के लगभग बताई जा रही है।
दोनों टीमों ने रात भर संयुक्त ऑपरेशन चला कर इस छापरी में 300 किलो ड्रग्स को बरामद किया है इसमें कुल 149 किलो मेफेड्रोन और 50 किलो एफेड्रोने ,20 लीटर एसीटोन जप्त किया गया है
NCB और गुजरात एटीएस को यह कामयाबी 3 महीने से अधिक चले ऑपरेशन के बाद मिली है आज लगभग 4:00 बजे एटीएस गुजरात और एनसीडी की टीम में राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल ओरिया दोनों स्थानों पर एक ही साथ छापामारी की और वहीं राजस्थान में जोधपुर गुजरात के गांधीनगर क्षेत्र में छापेमारी की गई है
अभी फिलहाल में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है और छापेमारी अभी जारी है एमसी के डायरेक्टर का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए और भी ऑपरेशन से चलाएं हैं.
Read In English
A team of Gujarat ATS and NCB has seized a huge drug cache worth around Rs 300 crore.
The two teams conducted an overnight joint operation and recovered 300 kg of drugs in the raid, totalling 149 kg of mephedrone and 50 kg of ephedrone, 20 litres of acetone
NCB and Gujarat ATS got this success after more than 3 months of operation today at around 4:00 am, ATS Gujarat and NCD teams carried out simultaneous raids at both Bhinmal Oriya in Jalore district of Rajasthan and at the same time in Gandhinagar area of Jodhpur Gujarat in Rajasthan
At present, seven people have been arrested and the raids are still on, the MC director said, adding that the entire network has been identified and more operations are underway to apprehend them.