आखिर संदेशखाली में CBI जाँच को ले कर ममता ने क्यों कहा ऐसा।
BY viswanews
April 28, 2024
0
Comments
75 Views
पिछले दिनों यानी कि शनिवार को सीबीआई को संदेश खाली में कई हथियार बरामद हुए हैं इस पर ममता बनर्जी जो कि बंगाल की मुख्यमंत्री है,
उनका कहना है कि छापामारी में कोई भी सबूत प्राप्त नहीं हुआ है और यह बदनाम करने की साजिश है ममता का यह भी कहना है कि हो सकता है इसको सीबीआई ने ही ला कर रखा हो.
और कोई सबूत न मिलने का कारण ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि सीबीआई ने बिना राज्य पुलिस को सूचित किया संदेश खाली में तलाशी ली वह भी सुरक्षा बलों के साथ में.
यह सब उन्होंने तब कहा जब एक चुनाव रैली को संबोधित कर रही थी आगे उनका यह भी कहना है कि बंगाल में अगर एक छोटी सी गड़बड़ी भी होती है तो भारत की बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियां जांच करने पहुंच जाती है.