महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 5 विकेट से हराया.
यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत थी. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस WPL-2 के टॉप पर पहुंच गई.
मुकाबले का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ.
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 129 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया.
मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. यह इस लीग में उनका पहला 4 विकेट हॉल रहा है.
उनकी गेंदबाजी के कारण ही GG की टीम पूरी पारी में संघर्षरत दिखाई दी और महज 126/9 का ही स्कोर बना पाई.
अमेलिया केर ने 4 ओवर में 4.20 की औसत से मात्र 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
मुंबई इंडियंस के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.