उत्तराखंड में आग बेकाबू होती जा रही है अब तक 949 हेक्टेयर जंगल का क्षेत्र जल चुका है। जंगल में आग लगने वाले कारणों में मुकदमे दर्ज किए जा चूके।
और लगभग 52 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है 24 घंटों में उत्तराखंड में 40 घटनाएं आग से हुई और इन 24 घंटों में 46 हेक्टेयर के लगभग क्षेत्र हानि हुई।
उत्तराखंड के किन किन जंगलों में ज्वाला धधक रही है।
नैनीताल का वन भाग, Bhumi संरक्षण रानी खेत का वन विभाग ,अल्मोड़ा का वन भाग, मसूरी का वन भाग, राम नगर का वन भाग सहित कई कई और ऐसे हिस्से हैं जो धधक रहे।
जंगल में आग लगने के कारणों पर लगभग 52 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। 267 मुकदमे अज्ञात है
और ऐसे 48 मुकदमे जिनकी पहचान की जा चुकी है और एक सहायक नंबर भी जारी किया गया है अगर कहीं आग लगती है तो वन विभाग को उसकी सूचना देने के।