National & International Local News

27 अप्रैल सुबह की 20 प्रमुख खबरें पढ़े हाइलाइट्स।

सुबह की 20 बड़ी खबरें

पहली खबर यह है कि यह रियलमी ने c65 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 10,499 रुपए है इसमें डायनेमिक iलैंड दिया गया है.

दूसरी सबसे बड़ी खबर यह है कि व्हाट्सएप ने कहा है कि अगर हम पर दामाद दबाव बनाया गया तो हम भारत छोड़ देंगे Meta ने ऐसा इसलिए कहा है कि सरकार ने आईटी नियमों के तहत यह प्रावधान किया गया है कि यूजर्स के प्रायमरी सोर्स का पता देना पड़ेगा जांच के समय

मारुति सुजुकी का कुल मुनाफा चौथी तिमाही में 48 परसेंट तक बढ़ा मारुति सुजुकी कंपनी ने पूरे साल में लगभग 21 लाख 35 हजार गाड़ियां बेची हैं

वही HCL टेक को चौथी तिमाही में 3986 करोड रुपए का मुनाफा हुआ कंपनी की आय में लगभग 7% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ोतरी टोटल 28499 करोड़ रही.

अमेरिका में पुलिस ने एक महिला प्रोफेसर को जमीन पर पटका आप यह था कि इजरायल विरोधी प्रदर्शन में यह महिला प्रोफेसर शामिल थी

अमेरिकी पुलिस ने भारतीय मूल्य के एक युवक को गोली मारी है आप यह था कि इस भारतीय मूल के लड़के ने अपने रूम में रहने वाले रूममेट को गाड़ी से टक्कर मारी थी इसी का आरोप था यह युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था

विजय माल्या को फ्रांस के जरिए भारत लाने की तैयारी की जा रही है खबर यह भी है कि विजय माल्या का फ्रांस में द 313 करोड़ की संपत्ति भी जप्त होगी

ऑस्ट्रेलिया की एक पत्रकार का आरोप है कि भारत ने अपने चुनाव होने वाले कवरेज से रोका.

26 अप्रैल को कल 13 राज्यों में 88 सीटों पर लगभग 67.98 पर्सेंट वोट हुआ इस दूसरे चरण के वोटिंग में सबसे ज्यादा मतदान मणिपुर में पड़े

संदेश खाली मामले में सीबीआई ने एनएसजी कमांडोज के साथ सर्चिंग ऑपरेशन किया कई जगह पर हथियार गोला बारूद सभी प्राप्त हुए

सुप्रीम कोर्ट ने एवं और वैलेट पेपर के 100% मिलन मिलन के मांग को खारिज कर दिया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वैलेट पेपर से चुनाव तो नहीं होंगे लेकिन अगर कोई शिकायत करता है तो ईवीएम मशीन की जांच जरूर होगी

आईपीएल 2024 के 43वें मैच में जो कि पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर के मध्य था इसमें सबसे बड़ी चेसिंग देखने को मिली कोलकाता ने पंजाब को 262 रनों का टारगेट दिया था जिसको पंजाब ने के करके 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.

दिल्ली के होटल में 70 से ज्यादा पाकिस्तानियों के रुके होने की खबर यह नागरिक होटल में अवैध रूप से रह रहे थे फिलहाल के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है

मणिपुर में हिंसा जा रही है कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं यह हम लोग रात के करीब 12:30 बजे से प्रारंभ हुआ और लगभग 2:00 तक जारी रहा जो जवान शहीद हुए हैं वह सीआरपीएफ के 128 में बटालियन के हैं

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग स्टार्ट होने वाली है जो की 28 से 30 May तक आयोजित की जाएगी इसका आयोजन साउथ फ्रांस में एक पुरुष शिव पर होगा.

आईपीएल 2024 का मुकाबला नंबर 43 आज शाम को 27 अप्रैल को दिल्ली में खेला जाएगा जो कि दिल्ली और मुंबई के बीच यह मुकाबला होना है मैच का समय 3:30 बजे शाम से.

viswanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

National & International

लालू से खफा नीतीश छोड़ेंगे गठबंधन का साथ, I.N.D.I गठबंधन के संभावित अंत और बिहार में समय से पहले चुनाव.

I.N.D.I गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), आम आदमी पार्टी (AAP) और
National & International

26 जनवरी को सांबा सेक्टर से लश्कर के चार आतंकी घाटी दहलाने की फिराक में

भारतीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी 26 जनवरी को जम्मू
Exit mobile version