National & International राज्यसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें मिली-पढ़िए पूरी खबर। BY viswanews February 28, 2024 0 Comments 76 Views राज्यसभा चुनाव 2024 के बाद भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत हुई है। इस चुनाव में भाजपा ने 56 राज्यसभा सीटों में से 30 सीटें जीती हैं, जिनमें से 20 निर्विरोध जीते और 10 उम्मीदवार चुनाव के जरिए जीते हैं. इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसदों की संख्या 97 हो गई है.भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के सांसदों की संख्या 117 हो गई है. यानी राज्यसभा में बहुमत से एनडीए महज 4 सीटें दूर हैं. इस प्रकार, भाजपा अपने दम पर बहुमत से काफी करीब पहुंच चुकी है.भाजपा 97 सांसदों के साथ राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. इनमें से पांच नॉमिनेटह सदस्य शामिल हैं. 29 सांसदों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. Post Views: 276