दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि “केंद्र ने सारी एजेंसियां मेरे पीछे ऐसे छोड़ रखी हैं, जैसे मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं. यह बयान उन्होंने द्वारका में नए स्कूल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें रोकने के लिए अनेक मामलों में उन पर केस दर्ज करवाए हैं. उन्होंने कहा, “पिछले दिनों इन्होंने (भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने केस कर दिए। कभी CBI का नोटिस, कभी ED का नोटिस। मुझे तो समझ में ही नहीं आता, जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं। सारी एजेंसी और पुलिस इन्होंने मेरे पीछे छोड़ रखी है।.
उन्होंने आगे कहा, “गीता में लिखा है कि पृथ्वी पर भगवान ने हर इंसान को किसी न किसी उद्देश्य से भेजा है। अगर कोई पृथ्वी पर पैदा हुआ है तो उसके जीवन का कोई न कोई उद्देश्य जरूर होता है। भगवान ने उनको (भाजपा) झूठे-सच्चे केस बनाकर सबको जेल में डालने और नोटिस जारी करने के उद्देश्य से पृथ्वी पर भेजा है। मुझे आपके स्कूल, बिजली और पानी का इंतजाम करने को भेजा है।.
इस बयान के बाद विवाद उत्पन्न हुआ है और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल की आलोचना हो रही है और उन्हें अपने बयान पर खेद व्यक्त करने की मांग की जा रही है.