झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नीरज सिन्हा पूर्व डीजीपी थे और उन्होंने 1987 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. राज्य गठन के बाद उन्हें झारखंड कैडर आवंटित हुआ था.
12 फरवरी 2023 को वह झारखंड डीजीपी के पद से सेवानिवृत हुए थे. दो सालों तक वह झारखंड के डीजीपी रहे.
नीरज सिन्हा की जन्म तिथि 8 जनवरी 1962 है, ऐसे में वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में पदभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक इस पद पर कार्यरत रह सकते थे.
वर्तमान अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 22 सितंबर को समाप्त हो रहा था
इस्तीफा के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इस घटना के बाद अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन के पद के लिए नया उम्मीदवार चुना जाएगा.