राज्यसभा में 56 सांसदों की विदाई के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी का जिक्र करना चाहूंगा. वह 6 बार सांसद रहे उनके मूल्यवान विचारों से बहुत बड़ा योगदान रहा.
पीएम ने कहा कि वैचारिक मतभेद, कभी बहस में छींटाकशी, वो बहुत अल्पकालीन होता है लेकिन इतने लंबे अरसे तक जिस प्रकार से मनमोहन सिंह जी इस सदन का मार्गदशन किया है. देश का मार्गदर्शन किया है वो हमेशा-हमेशा, जब भी हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की चर्चा होगी उसमें माननीय मनमोहन सिंह जी की चर्चा जरूर होगी.
‘ब्लैक पेपर’ को ‘काला टीका’
पीएम मोदी ने कांग्रेस के ‘ब्लैक पेपर’ को ‘काला टीका’ बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ब्लैक पेपर, काले टीके के सामन है. देश 10 साल में समृद्धि का शिखर तय कर रहा है. ब्लैक पेपर 10 साल की समृद्धि पर काले टीके कि तरह है.
पीएम मोदी ने कहा कि नजर न लगे इसलिए खड़गे ब्लैक पेपर ले आए. खड़गे ने काला टीका लगाने का पवित्र काम किया है. उन्होंने कहा कि देश को नजर न लगे इसलिए काला टीका लगाने का प्रयास किया है. काले टीके के लिए कांग्रेस का आभार.