Cinema News

“निरहुआ हाजिर हो” निरहुआ की नई फिल्म ,

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की अगली फिल्म ‘निरहुआ हाजिर हो’ का फर्स्ट लुक उनके 45वें जन्मदिन पर जारी किया गया. इस फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत ही दिलचस्प है और इसमें निरहुआ को फाइलों के साथ देखा जा सकता है. जहां एक ओर वह फाइलों के साथ हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं बैकग्राउंड में वह स्टाइलिश अंदाज में चश्मा लगाए भी दिख रहे हैं.

‘निरहुआ हाजिर हो’ की कहानी पूरी तरह से दिनेश लाल यादव निरहुआ पर फिट बैठती है. वह जितने जमीन से जुड़े इंसान हैं और उतने ही बेहतरीन कलाकार भी हैं. उनकी यह खूबी उनके अभिनय में भी नजर आती है जो इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगी.

फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फिल्म एक नायक के संघर्ष की कहानी है जिसको हमने बड़े पैमाने पर बनाया है. फिल्म का फर्स्ट लुक भी बेहद आकर्षक है. इससे भी ज्यादा मजेदार फिल्म का ट्रेलर होने वाला है.

फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ अभिनेत्री प्रियंका रेवाड़ी नजर आएंगी. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रियंका रेवाड़ी के अलावा सुदीक्षा झा, अयाज खान, साहिल शेख, रणजीत सिंह, माही सिंह, अमृत जायसवाल, साजिद खान, पल्लवी कोहली की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद और गीत आशुतोष तिवारी, अमिताभ रंजन, अजय बच्चन, झूलन झील, सत्या सावरकर ने लिखे हैं.

viswanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Cinema News

कौन हैं दिव्या पाहुजा, और मर्डर मिस्ट्री क्या है?

गुरुग्राम की मशहूर मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में ताजा घटनाक्रम यह है कि इस मामले में सातवें
Cinema News

कंगुवा से बॉबी का फर्स्ट लुक,लुक में बॉबी देओल खूंखार और निर्दयी दिख रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल  उनकी आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ से उनका फर्स्ट लुक जारी किया . फिल्म के मेकर्स ने
Exit mobile version