Cinema News National & International

अमेरिका में भारतीय क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या।

अमेरिका में भारतीय क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घोष कोलकाता के रहने वाले थे और वे एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर थे. 

उन्होंने चेन्नई में आर्ट टीचर के रूप में काम किया था और वे सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे थे.

घोष की हत्या की खबर उनकी दोस्त और मशहूर टीवी अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने दी.

मशहूर अदाकारा देवोलीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

घोष की हत्या के बाद से एशियाई मूल के लोगों में दहशत हैं. इस वर्ष की शुरुआत से अब तक अमेरिका में कई भारतीयों की हत्या हो चुकी है. 

इस बीच शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घोष के परिजनों और दोस्तों से अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

viswanews

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

National & International

लालू से खफा नीतीश छोड़ेंगे गठबंधन का साथ, I.N.D.I गठबंधन के संभावित अंत और बिहार में समय से पहले चुनाव.

I.N.D.I गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), आम आदमी पार्टी (AAP) और
National & International

26 जनवरी को सांबा सेक्टर से लश्कर के चार आतंकी घाटी दहलाने की फिराक में

भारतीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी 26 जनवरी को जम्मू
Exit mobile version