चिरंजीवी और वैजयंती माला पद्म विभूषण से सम्मानित इन दोनों को गुरुवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, दरअसल गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू में चिरंजीवी और वैजयंती माला को सिनेमा जगत में दिया गया उत्कृष्ट योगदान के उपलक्ष में पदमा विभूषण से सम्मानित किया
इन दोनों के अलावा पद्म विभूषण से पदमा सुब्रह्मण्यम को भी सम्मानित किया गया है, पदमा सुबर मण्यम एक नर्तकी है कोरियोग्राफर है शिक्षिका है और लेखिका भी हैं, नर्तकी पद्मा सुब्रमण्यम पर जापान आस्ट्रेलिया सहित रूस में कई फिल्मों पर डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है
कौन है वैजयंती माला
वैजयंती माला ने अपनी फिल्म की शुरुआत तमिल से की थी 13 साल की उम्र में अभी फिलहाल वह 87 साल की है वह 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं.