1. SBI चौथी तिमाही में मुनाफा कोई 20,698 करोड़ , परसेंटेज के आंकड़ों में बात करें तो यह 24 परसेंट तक रहा लगभग 13.7 रुपए प्रति शेयर का लाभ देगा

1 साल पूर्व की बात करें तो एसबीआई का पहली तिमाही में मुनाफा कल 16695 करोड़ रहा था, 13.70 पर शेर पर डिविडेंड 5 जून 2024 तक प्रदान किया जाएगा एसबीआई बैंक द्वारा.

2. GoDigit इंश्योरेंस का आईपीओ 15 May को खुलेगा जिसको भी इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना है वह 17 में तक इसको अप्लाई कर सकते हैं, इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी निवेशक है विराट कोहली ने 2020 में 2 करोड रुपए में कपड़ों 2,66,667 शेयर खरीदे थे.

गो डिजिट शेयर एलॉटमेंट की बात करें तो 21 May तक शेयर को अलॉटमेंट किया जाएगा. गो डिजिट के शेयर मार्केट में लिस्टिंग 23 May को की जाएगी.

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *