Business 22 फरवरी को आने वाला है GPT लिमिटेड का IPO . BY viswanews February 20, 2024 0 Comments 60 Views जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड (GPT Healthcare Ltd) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. यह IPO 22 फरवरी से 26 फरवरी तक खुलेगा. इस IPO में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.जीपीटी हेल्थकेयर का CFO अतुल टांटिया ने बताया कि IPO से जुटाई गई रकम में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए होगा. इसके अलावा, बाकी रकम का उपयोग कंपनी के अन्य कामों के लिए किया जाएगा.जीपीटी हेल्थकेयर ने 2000 में कोलकाता में 8 बेड वाले हॉस्पिटल से अपनी शुरुआत की थी. आज यह कंपनी 561 बेड की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है. Post Views: 397