देश भर में कुल 300 से अधिक छोटे से बड़े बैंकों पर रैनसमवेयर हमला हुआ है और सारे कार्य बाधित हुए हैं देश भर के इन सभी छोटे से बड़े बैंकों का कामकाज पर पड़े हैं यह साइबर हमला टेक्नोलॉजी C-EDGE पर हुआ है

टेक्नोलॉजी को एनपीसीआई ऑपरेट करता है दरअसल पेमेंट सिस्टम की देखरेख जो कंपनी करती है वह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई इसको हैंडल करते हैं

यह वीडियो और रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नोटिस जारी करके एनपीसीआई नहीं बताया कि सॉफ्टवेयर कंपनी की टेक्नोलॉजी पर Ransomware हमला हुआ है

एनपीसीआई पेमेंट सिस्टम से आस्था रूप से करंट टाइम कर अलग कर दिया है और फिलहाल उसे पर काम चल रहा है फिलहाल के लिए इन सभी बैंकों के पेमेंट सिस्टम को यूपीआई से और नेशनल पेमेंट से अलग कर दिया गया यानी इन बैंकों को पेमेंट नेटवर्क से अलग कर दिया गया है

ताकि बड़े नुकसान से बचाया जा सके एनपीसीआई के मुताबिक पेमेंट नेटवर्क से अलग करने का कारण सिर्फ पॉइंट .5% में हिस्सा प्रभावित होगा
देश में जितने भी छोटे बड़े बैंक है

वह सभी एसबीआई और टीसीएस के जॉइंट टेक्नोलॉजी पर निर्भर है जिसकी देखरेख एनपीसीआई करती है.

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *