छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण संघर्ष हुआ.
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई,
जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अलग-अलग दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था.
जब DRG का दल तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचा, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी करवाई की. कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.
मुठभेड़ वाली जगह से अब तक 4 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं. इलाके में खोजबीन जारी है.
यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी थी. इसने नक्सली गतिविधियों को कम करने में सुरक्षाबलों की मदद की.
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सुरक्षा को और अधिक सख्त कर दिया.