टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लांच होने वाली है जो कि लगभग साढ़े 400 किलोमीटर एक सिंगल चार्ज में चल सकती है,
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 450 से लेकर 500 किलोमीटर तक इसकी रेंज होगी जो की एक बार चार्ज करने के बाद चल सकती है,
टाटा की इस नई एसयूवी जो की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मतलब की EV है इसका नाम कर्व(CuRVV) है इसका पहला शोकेस 2024 फरवरी में हुए भारत मोबिलिटी शोकेस में हुआ था जिसमें इसको कंपनी ने प्रेजेंट किया था.
टाटा की इस कर्व एव में लगभग 50 किलो वाट की क्षमता का बैटरी दिया जा सकता है . अभी फिलहाल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की भरमार आ रही है जिससे की कंपटीशन भी बढ़ रहा है और एक से एक महीने मॉडल लॉन्च हो रहे हैं तो उसी में कंपनियां अपने नए-नए फीचर से लैस EV गाड़ियों को लेकर आ रही है
टाटा की इस एसयूवी में एलॉय व्हील्स लगाया जा सकते हैं, और साथ में 360 डिग्री कैमरा रिवर्स पैकिंग सेंसर एस और भी कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं, इसमें वायरलेस चार्जर और सनरूफ भी दिए जा सकते हैं
इसमें 10.25 इंच के टच स्क्रीन रिइंफोर्समेंट सिस्टम दिए जा सकते हैं इसमें दो ए डी ए एस का कंट्रोल लेवल हो सकता है और उसी के साथ 6 एयरबैग भी हो सकते हैं
अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है टाटा की तरफ से की इस EV को कब लांच किया जाएगा और साथ ही इस CURVV-EV प्राइस की बात करें तो ऑन रोड प्राइस लगभग 14 से 17 लाख के बीच में हो सकती है.
इसी के साथ खबर में यह भी है कि टाटा Safari और गाडियां लांच करने वाला है जो की सारी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में होगा यानी की इलेक्ट्रिक से चलने वाला, जिसमें EV-सफारी और हैरियर है यानी कि दोनों के इलेक्ट्रॉनिक वजन भी आने वाले हैं .
जिसकी कीमत अगर इस सफारी की बात करें तो लगभग 35 लाख के लगभग हो सकती है और EV हैरियर की बात करें तो 28 लाख के अंदर हो सकती है इसकी कीमत इन सभी के लॉन्च डेट का कोई अभी अनुमान नहीं है कि यह कब लॉन्च होंगे।
Read In English
Tata Motors is set to launch a new electronic vehicle that can run around 400 km in a single charge,
It is estimated that it will have a range of 450 to 500 km, which can run after a single charge,
Tata’s new SUV, which is an electronic vehicle meaning EV, was first showcased at the Bharat mobility showcase in February 2024 in which it was presented by the company.
The Tata car is powered by a 50kW battery . At the moment, the Indian market is getting a lot of electronic vehicles due to which the competition is also increasing and the models are being launched one to one month, in the same time, the companies are bringing their new feature-equipped EV vehicles
The Tata SUV comes with alloy wheels, a 360-degree camera reverse packing sensor, a wireless charger and a sunroof
The 10.25-inch touch screen reinforcement system can have two ADAS control levels and 6 airbags along with the same
There is no official information on the launch date from Tata about when this EV will be launched and also the on-road price could be in the range of around 14 to 17 lakhs when it comes to this CURVV-EV price.
Along with this, it is also in the news that Tata is going to launch Safari and vehicles that will be all in electronic vehicle i.e. electric powered, which has EV-Safari and Harrier i.e. electronic weight of both are also going to come .
The price of the safari could be around Rs 35 lakh and the EV Harrier could be around Rs 28 lakh.