बिग बॉस 16 के प्रमुख कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को ईन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया है.
अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता हैं, जिन्होंने बिग बॉस 16 में अपनी उपस्थिति के कारण भारत में विशेष पहचान बनाई.
अब्दू रोजिक का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है, जिसके बाद ED ने 14 फरवरी को उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. आज फिर अब्दू से पूछताछ होने वाली है.
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12:30 बजे अब्दू को मुंबई ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी.
अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद मुंबई में ‘बुर्गिर’ नाम से एक आलीशान रेस्टोरेंट खोला था. उनके इस रेस्टोरेंट में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा है.
बताया जा रहा है कि वो कंपनी ड्रग्स का कारोबार करती है. इसी मामले में ED ने अब्दू को समन भेजा और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ड्रग माफिया अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चला रहे थे और ये कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप को फाइनैंस करती थी.
इनमें से एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ के अलावा साथ ही अब्दू रोज़िक का फास्ट फूड स्टार्ट-अप ‘बुर्गीर’ ब्रैंड भी शामिल है.