अपर्णा पुरोहित,जीतने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से है। वो नए नए सिरे से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए और भी अधिक प्रयास कर रहे और भी अच्छे अच्छे प्लेटफॉर्म ओर सीरीज में काम कर रहे हैं .
इसी बीच एक खबर निकल के आ रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऐमज़ॉन प्राइम की भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया.
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनाई स्टेटमेंट दे दिया की अपर्णा पुरोहित अब आमिर खान प्रोडक्शन्स में बतौर सीईओ अपना कार्यभार संभालेंगे।
ऐमेज़ौन भारत में तरह तरह के लोगों को अपनी तरह आकर्षित करने के बेहतरीन जैसा कि ऐमेज़ौन प्राइम तो है ही साथ ही ऐमेज़ौन शॉपिंग App पर अमेजॉन मिनी TV नाम से और भी कई छोटे बड़े सीरीज को चलाता है .
ये वेबसीरीज ऐमेज़ौन मिनी टीवी पर उपलब्ध होते हैं जिसको एमेजॉन के एप के द्वारा देखा जा सकता है वो भी फ्री वही बात कर रहे हैं अमेजॉन प्राइम की तो उसके लिए पैसे देने पड़ते।
अपर्णा पुरोहित कौन?
अपर्णा पुरोहित की बात करें तो यूटीवी Motion पिक्चर्स, बिग Pictures, राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम , मुंबई मंत्रा मीडिया , में काम कर चुकी है ,
अपर्णा पुरोहित ने में अमेज़ोन प्राइम कि भारतीय ओटीटी के जिम्मेदारी ली थी और मैं उन्हें भारत का ऐमेज़ौन प्राइम कंटेंट का प्रमुख बना दिया।