नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को हाल ही में एक बड़ी सफलता मिली है।
एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद गौस नयाजी को दक्षिण अफ्रीका से गिरफ्तार किया. नयाजी को भारत डिपोर्ट करवाया गया है.
मोहम्मद गौस नयाजी का नाम 2016 में बेंगलुरु में हुए एक घटना से जुड़ा हुआ है.
उस समय, एक RSS लीडर रुद्रेश की बेंगलुरु में बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी नयाजी था,
जो हत्या करने के बाद भारत से फरार हो गया था और विदेश में अलग अलग जगहों पर ठिकाना बनाया हुआ था.
इस हत्याकांड की जांच NIA की तरफ से की जा रही थी. एनआईए ने इस पर पांच लाख का इनाम भी रखा था.
खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीका में इसकी लोकेशन सबसे पहले गुजरात ATS ने ट्रैक की और गुजरात ATS ने सेंट्रल एजेंसी को जानकारी दी जिसके बाद साउथ अफ्रीका में इसे पकड़ा गया.
इसके बाद शनिवार को आतंकी को लेकर टीम मुंबई पहुंच चुकी है.
इस घटना के बाद भारतीय कानूनी प्रणाली में नयाजी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.