भारत और नेपाल के बीच डिजिटल भुगतान सेवा की शुरुआत हो चुकी है.
नेपाल के नागरिक अब भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से सभी ई-वॉलेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
भारत के नागरिक नेपाल में यूपीआई, भीम, फोन पे, गूगल पे सहित सभी प्रकार के ई-वॉलेट से लेनदेन कर सकते हैं.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन गया है
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन गया है
. इसके तहत, भारत के ‘भीम’ यूपीआई और ‘फोन पे’ सेवा का इस्तेमाल कर ग्राहक नेपाल क्यूआर के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
इस सेवा को लेने के लिए ‘फोन पे’ और ‘भीम’ एप में इन्टरनेशनल यूपीआई पेमेंट्स एक्टिव करना होगा.
नेपाल में यूपीआई की सुविधा के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड का जल्द उद्घाटन किया जाएगा.
इसके बाद भारत-नेपाल के बीच नकदी ले जाने की असुविधा खत्म हो जाएगी. आरबीआई के नए निर्देशों के मुताबिक, नेपाली खाताधारकों को प्रति लेनदेन 2 लाख रुपये भेजने की अनुमति दी गई है.
साल में 12 बार उपस्थिति होकर 50,000 रुपये की राशि नेपाल भेज सकते हैं.