बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में स्थित रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट के तार आतंकी संगठन ISIS से जुड़ गए हैं. इस ब्लास्ट में कम से कम 10 लोग घायल हुए थे.
इस मामले की जांच
इस बीच सामने आ रहा है कि इस हमले का कनेक्शन 2022 में मंगलुरु में हुए प्रेशर कुकर विस्फोट और इस्लामिक स्टेट से हो सकता है. NIA मामले में 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर रेड की है.
National Investigation Agencyकर रहा है.
इस बीच सामने आ रहा है कि इस हमले का कनेक्शन 2022 में मंगलुरु में हुए प्रेशर कुकर विस्फोट और इस्लामिक स्टेट से हो सकता है. NIA मामले में 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर रेड की है.
NIA की टीम ने बेंगलुरु के आरटी नगर में टी नजीर के घर पर छापा मारा. टी नजीर के ISIS से जुड़े होने का शक है.
इसके अलावा, जांचकर्ताओं ने पाया था कि मंगलुरु में प्रेशर कुकर विस्फोट ‘इस्लामिक स्टेट-प्रायोजित’ था और इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी की संलिप्तता थी.
इसके अलावा, जांचकर्ताओं ने पाया था कि मंगलुरु में प्रेशर कुकर विस्फोट ‘इस्लामिक स्टेट-प्रायोजित’ था और इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी की संलिप्तता थी.
घटना के बाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसे बहुत गंभीरता से ले रही हैं.