भारत में UPI से होने वाले ट्रांजैक्शन में लगभग 50 का हुआ इज़ाफ़ा।
BY viswanews
May 8, 2024
0
Comments
71 Views
यूपीआई से होने वाले ट्रांजैक्शन में लगभग 50 परसेंट का इजाफा देखने को मिला है अप्रैल 2024 में 1330 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन हुआ है
यूपीआई ट्रांजैक्शन के दौरान जो राशि को स्थानांतरित किया गया है उसकी संख्या 19,64,000 लाख करोड रुपए है.
50% के लहजे से बात की जाए तो अप्रैल 2023 में कल 886 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे जिसमें टोटल 14.6 लाख करोड रुपए का स्थानांतरण हुआ था.
समय के साथ यूपीआई भी अपने धार में प्रवाहित हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी माह में फ्रांस श्रीलंका और मॉरीशस में भारतीय यूपीआई पेमेंट प्रणाली को लॉन्च किया था .
यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ग्लोबल होने से भारतीय बाजारों और व्यवसाययों को और सुविधा मिलने की अपेक्षा है.