फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय काफी दिक्कतों से जूझ रही है. केंद्रीय बैंक RBI ने इसके पेमेंटे्स बैंक कारोबार पर नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट के लेन-देन पर रोक लगा दी है. अब ED की भी मार इस पर पड़ सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर फंड्स के हेर-फेर का कोई नया आरोप लगता है तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच ईडी करेगी. संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर पेटीएम पर RBI मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा कोई भी नया आरोप लगाता है तो भारतीय कानून के मुताबिक इसकी जांच डायरेक्टोरेट ऑफ एंफोर्समेंट करेगी.

पेटीएम की प्रमोटर कंपनी वन97 कम्युनिकेशन अन्य बैंकों के साथ भी काम करते आई है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुए एक्शन के बाद उन्होंने अन्य बैंकों के साथ काम करना तेज कर दिया है. कंपनी थर्ड पार्टी बैंकों के साथ पहले के जैसे ही काम करेगी.

पेटीएम के मुताबिक, कंपनी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर निर्देश मिले हैं. वह आरबीआई की ओर से मिले निर्देशों का पालन करने के लिए तुरंत कदम उठा रही है, जिससे पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को कोई समस्या न हो.

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *