Local News स्पेन की महिला से झारखंड के दुमका जिले बलात्कार का मामला . BY viswanews March 2, 2024 0 Comments 60 Views झारखंड के दुमका जिले में एक दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है। स्पेन से आई एक महिला पर्यटक के साथ हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.यह महिला अपने पति के साथ बाइक पर यात्रा कर रही थी और वे दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रहे थे। रात के समय, वे हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट के पास एक सुनसान जगह पर टेंट लगाकर विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान, करीब 8-10 युवक वहां पहुंचे और महिला के साथ यह घटना हुई।घटना के बाद महिला को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. Post Views: 468