दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी एक नई फिल्म ‘ओडेला 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.
तमन्ना भाटिया की इस नई फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है. फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं.
‘ओडेला 2’ क्राइम-थ्रिलर ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है, जो 2022 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी.
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ हीबा पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा, युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहानी और सुरेंद्र रेड्डी जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
‘ओडेला 2’ का निर्देशन अशोक तेजा कर रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के काशी में शुरू हुई है. टीम ने पवित्र नदी गंगा के घाटों पर फिल्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सीन फिल्माया है.
तमन्ना भाटिया अपनी आगामी फिल्म ‘ओडेला 2 की शूटिंग शुरू होने से बेहद खुश हैं.
‘ओडेला 2’ की कहानी एक ऐसे गांव की होगी। जो अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर काफी समृद्ध है और कैसे एक ओडेला मलन्ना स्वामी इस गांव को बुरी ताकतों से बचाते हैं.
तमन्ना भाटिया आखिरी बार अरुण गोपी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘बांद्रा’ में नजर आई थीं.
फिल्म के प्रोड्यूसर डी मधु हैं. जिसे मधु क्रिएशन्स के तले बनाया जा रहा है.
ये फिल्म अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार अभिनय से दर्शकों को लुभाने का वादा करती है.