कंगुवा से बॉबी का फर्स्ट लुक,लुक में बॉबी देओल खूंखार और निर्दयी दिख रहे हैं.
BY viswanews
January 27, 2024
0
Comments
365 Views
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल उनकी आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ से उनका फर्स्ट लुक जारी किया .
फिल्म के मेकर्स ने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, “बॉबी देओल का ‘कंगुवा’ से ऐसा किरदार, जो आपको कभी नहीं भूलने देगा। हैप्पी बर्थडे लॉर्ड बॉबी।”
इस लुक में बॉबी देओल खूंखार और निर्दयी दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर खून के निशान हैं और उनके हाथ में एक चाकू है। उनका लुक काफी डरावना है।
बॉबी देओल ने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, “‘कंगुवा’ से मेरा फर्स्ट लुक। ये एक बहुत ही खास किरदार है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। बहुत जल्द आप सबके सामने आऊंगा।”
फिल्म ‘कंगुवा’ को निर्देशक मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। इसमें बॉबी देओल के साथ सुरिया और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। फिल्म 2024 में रिलीज होगी।