Cinema News फिल्म निर्माता Rajkumar Santoshi को राहत चेक बाउंस केस में जमानत मिली। BY viswanews February 19, 2024 0 Comments 228 Views फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में जमानत मिल चुकी है. जामनगर कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी, साथ ही 2 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. अब कोर्ट ने अपने फैसले पर 30 दिन की रोक लगा दी है. राजकुमार संतोषी के वकील ने बताया कि उन्हें जमानत मिल गई है क्योंकि कोर्ट ने अगले 30 दिनों के लिए अपने फैसले पर रोक लगा दी है. वकील ने यह भी बताया कि वे इस फैसले के खिलाफ ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे. Post Views: 544